उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरें

इग्नू की सत्रांत परीक्षाएं अब दिसंबर के बजाय अगले साल फरवरी में होंगी।

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) की सत्रांत परीक्षाएं अब दिसंबर के बजाय अगले साल फरवरी में होंगी। इस हिसाब से इग्नू ने कई और तिथियों में भी बदलाव कर दिया है।

इग्नू की क्षेत्रीय निदेशक डॉ. आशा शर्मा ने बताया कि फरवरी 2021 में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। फरवरी में आयोजित होने वाली सत्रांत परीक्षा से पहले जमा किए जाने वाले असाइनमेंट जमा करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दी गई है। असाइनमेंट अपने अध्ययन केंद्र पर ऑफलाइन (हार्डकॉपी) में जमा करें। जो शिक्षार्थी किसी कारण अध्ययन केंद्र न जा पाएं, वह डाक द्वारा भी अपने अध्ययन केंद्र को असाइनमेंट भेज सकते हैं। फरवरी सत्रांत परीक्षा से पहले जमा किए जाने वाले परियोजना कार्य/इंटर्नशिप/फील्ड वर्क जर्नल जमा करने की अंतिम तिथि भी बढ़ाकर 15 दिसंबर 2020 कर दी गई है। जिन शिक्षार्थियों ने सत्रांत परीक्षा जून 2020 के लिए आवेदन किया था, लेकिन सितंबर-अक्तूबर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं। वे फरवरी में होने वाली सत्रांत परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं। इससे जुड़ी पूरी जानकारी इग्नू की वेबसाइट पर भी जारी कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *