कोरोना मॉनिटरिंग टीम को बिना बताये होम आइसोलेशन में रहने वाले पर होगी कार्यवाही..
देहरादून—देहरादून जिले से आज की बड़ी खबर बिना अनुमति या कोरोना मॉनिटरिंग टीम को सूचना दिए बिना होम आइसोलेशन में रहने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। कई लोगों की इस तरह की शिकायत मिलने के डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को इसका निर्देश दिया है।
हाल में जिले में कोरोना संक्रमितों को ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में कई मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें ट्रेस करने में सबसे ज्यादा परेशानी सामने आ रही है। इन दिनों सरकारी लैबों से ज्यादा निजी लैबों में लोगों की जांच हो रही है।
वहीं ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। इनमें काफी संख्या में जिन्हें कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोई ज्यादा दिक्कत महसूस नहीं होती वह खुद आइसोलेशन में चले जाते हैं। वह इसकी प्रशासन या कोरोना नोडल टीम से अनुमति नहीं लेते हैं