उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हिमांशु कौन बनेगा करोडपति के शो में अभी तक 50 लाख रूपये जीत चुके हैं।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली के रहने वाले हिमांशु कौन बनेगा करोडपति के शो में अभी तक 50 लाख रूपये जीत चुके हैं। लेकिन उनका खेल अभी ख़त्म नहीं हुआ है । एक करोड़ के सवाल पर टाइम ख़त्म हूटर बज गया । हिमांशु आगे जीत पाते हैं कि नहीं ये तो अगले एपिसोड में ही पता लगेगा । अगर वो 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब देते हैं, तो KBC के सबसे युवा करोड़पति होंगे ।
हॉट सीट पर पहुंचते हुए ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ में हिमांशु ने एक रेकॉर्ड बनाया । प्रतियोगियों को सौर मंडल में ग्रहों की स्थिति के हिसाब से विकल्पों को सेट करना था । हिमांशु ने 2.42 सेकंड में इसका जवाब दे दिया । इस सीज़न में अब तक किसी प्रतियोगी ने इतनी रफ़्तार से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट नहीं किया । हिमांशु से पूछा गया पहला सवाल था- ख़याली … पकाना. इस मुहावरे का मिसिंग शब्द बताना था । जवाब उन्हें नहीं आता था । ऑडियन्स पोल की लाइफलाइन ली और जीतकर आगे बढ़े तब शायद लोगों को ये न लगा हो कि हिमांशु 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच जाएंगे । अगर वो 1 करोड़ जीत जाते हैं, तो इस सीज़न के पहले और ओवरऑल KBC के सबसे युवा करोड़पति बन जाएंगे वैसे उनकी सारी लाइफलाइन ख़त्म हो चुकी है ।