सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने की एक और पहल ।
स्कूलों की छुट्टियों के वक्त राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सरकार ने नई पहल की है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने स्कूल प्रबन्धन से स्कूलों की छुट्टियों के समय में बदलाव की अपील की है। इसके साथ ही ये कहा है कि सभी स्कूल अपने कैम्पस में भी पार्किंग की व्यवस्था करें। अरविंद पाण्डेय ने कहा कि सभी स्कूल 15 से 20 मिनट के अन्तराल में छुट्टी करेंगे तो इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने अभिभावकों से भी कहा है कि वो छुट्टी के वक्त परेड मैदान के पास अपनी गाड़ियों की पार्किंग कर सकते हैं। आपको बता दें कि प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल, डीजीपी अनिल रतूड़ी और डायरेक्टर ट्रैफिक के साथ शिक्षा मंत्री ने बैठक की और सभी अफसरों को दिशा निर्देश भी दिए।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने एक और पहल की है। सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने सचिवालय में बायो क्रक्स रिवर्स वेंडिंग मशीन का शुभारम्भ किया। इस मशीन में प्लास्टिक की 500 बोतलों को एक दिन में क्रक्स किया जाएगा। बोतल के अवशिष्ट को 10 रूपए प्रति किलो के हिसाब से बेचा भी जाएगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वजल परियोजना और इलाहाबाद बैंक के सहयोग से इस वेंडिंग मशीन को लगाया गया है। करीब 3 लाख की लागत से बने इस मशीन की सचिवालय में उपयोगिता और रिजल्ट के बाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसी मशीनों को लगाया जाएगा। ये मशीनें उन जगहों पर लगाई जाएंगी जहां पर अधिक मात्रा में प्लास्टिक की बोतलें पाई जाती हैं।