नोटिस भेजकर 10 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है।
कांग्रेस और बीजेपी सहित चार दलों को राज्य निर्वाचन आयोग ने नोटिस भेजकर इनकम टैक्स रिपोर्ट और एनुअल आॅडिट रिपोर्ट मांगा है। राज्य निर्वाचन आयोग ने बीजेपी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) और एनसीपी को नोटिस भेजकर 10 जनवरी तक रिपोर्ट देने को कहा है। इन दलों ने अपने अकाउंट की एनुअल ऑडिट रिपोर्ट और इनकम टैक्स के नोड्यूज संबंधी दस्तावेज राज्य चुनाव आयोग में अभी तक जमा नहीं कराए हैं। आयोग ने इन चारों दलों को 10 जनवरी तक का समय दिया है। जिन चार दलों को नोटिस दिए गए हैं, उन्हें छोड़कर बाकी सभी दलों ने संबंधित दस्तावेज जमा करा दिए हैं। निर्वाचन आयोग के नोटिस पर सभी दलों ने कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है और आयोग के निर्देश का पालन किया जाएगा। सभी पार्टियों ने दावा किया कि उनकी पार्टी हिसाब-किताब का पूरा ध्यान रखती है और जो भी औपचारिकता पूरी करनी होंगी जल्द कर दी जाएगी।