प्रशासन कर रहा पर्यटकों के लिए फिर से जिम कोर्बेट नेशनल पार्क को खोलने की तैयार…
लॉक डाउन के चलते कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते कॉर्बेट नेशनल पार्क व प्रदेश के अन्य सभी पार्क पूर्ण रूप से सरकार ने बंद कर दिए थे। वही रामनगर का कॉर्बेट नेशनल पार्क भी 18 मार्च से पूर्ण रुप से बंद था।अब कोर्बेट पार्क को फिर पर्यटकों को के लिए खोलने की प्रशासन तैयारी कर रहा है। ऐसी आस लगाई जा रही है कि जून के पहले सप्ताह से पर्यटकों के लिए कॉर्बेट पार्क खुल जाएगा। आपको बता दें कि कोरोना प्रकोप के चलते इस वर्ष पर्यटक सीजन लगभग चौपाट रहा। जिसका असर कॉर्बेट में व्यवसाय करने वाले जिप्सी स्वामियों सहित होटल व्यवसायियों पर भी पड़ा। जिसके तहत इन लोगों को भी काफी नुकसान उठाना पड़ा।लॉकडाउन 4 में काफी रियायतें बढ़ने के बाद सरकार पर्यटक कारोबार को फिर से पटरी पर लाने की कावायत कर रही है। उम्मीद है कि कॉर्बेट पार्क को जून से पर्यटकों को एक गाइड लाइन के तहत खोला जा सकता है।