उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा है कोरोना मरीज़ो का ग्राफ
उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इनमें 48 अकेले देहरादून में हैं। दून में पॉजिटिव आए मरीज हाल ही में मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद और गुरुग्राम से लौटे हैं। सभी को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया था। अब इन्हें आइसोलेट किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 571 हो गई है, जिनमें से 81 मरीज स्वस्थ हो गए हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा तीन अन्य मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।