देहरादून में दो दिन तक होगी पानी की किल्लत
देहरादून में दो दिन तक लोगो को उठानी होगी पानी की किल्लत.
20 और 22 जनवरी को एडीबी को दिलाराम स्थित वाटर वर्क्स में पाइप लाइन जोड़ने का काम करना है। जल संस्थान के अधिकारियों ने लोगो से पहले ही पर्याप्त पानी स्टोर करने की अपील की है।
दिलाराम चौक स्थित वाटर वर्क्स में रायपुर स्थित बांदल और बीजापुर स्रोत से पानी आता है। यहां पानी फिल्टर होने के बाद राजपुर रोड सहित आसपास के क्षेत्रों में दिया जाता है।
यहाँ होगी दिक्कत
राजपुर रोड, नेशविला रोड, कालीदास रोड, विजय कॉलोनी, हाथीबड़कला, सालावाला, बकरालवाला, डोभालवाला, घंटाघर के आसपास, गांधी पार्क के समीप, रायपुर रोड समेत आसपास के क्षेत्र आदि।