उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरें

डाट काली मंदिर से अशारोड़ी की तरफ बस और ट्रक की भिड़ंत, घटना में करीब 15 लोग घायल

देहरादून : डाट काली मंदिर से अशारोड़ी की तरफ सहारनपुर डिपो रोडवेज की बस और देहरादून से सहारनपुर की ओर जाते ट्रक की आपस मे टक्कर हो गयी। दुर्घटना का समय करीब 12:40 बजे का है। घटना की सूचना मिलने पर क्लेमेनटाउन पुलिस तुरंत मोके पर पहुंचे तथा घायलो को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। बस में करीब 30- 35 सवारियां बैठी थी, जिनमे करीब 15 लोगो को चोट आई। मौके से तत्काल घायलों को थाने की सरकारी गाड़ी से ही महंत अस्पताल पहुंचाया गया। उसके पश्चात मौके पर पहुँची 07 एम्बुलेंस की सहायता से घायलो को प्राथमिक उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।  दुर्घटना में बस ड्राइवर को गंभीर चोट आयी है, जिसका वर्तमान में महंत इंद्रेश अस्पताल में उपचार चल रहा है, अन्य घायलों को सामान्य चोट है। *दुर्घटना का कारण ट्रक द्वारा मोड़ पर ओवर टेक करना एवं बस देहरादून की तरफ ओवर स्पीड से आना प्रथम दृष्टया लग* रहा है। मौके पर क्रेन को तुरंत बुलाकर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू कराया गया है।

घायलो की सूची :

1-  गुलशन कुमार पुत्र मलखान सिंह निवासी गाज़ीपुर थाना कीरतपुर बिजनोर।

2-  इमरान पुत्र शेरअली निवासी अमनतगड थाना बुग्गावाला।

3-  नीलम पुत्री राशिद निवासी बेहत सहारनपुर.

4-  कल्लू पुत्र जहूर निवासी शेरपुर थाना बिहारीगढ़ सहारनपुर।

5-  देवेश धीमान पुत्र बीरेंद्र निवासी उखीमठ।

6-  कुलदीप पुत्र जमाल निवासी उखीमठ रुद्रप्रयाग।

7-  इंतजार पुत्र नसीम निवासी बुग्गावाला हरिद्वार।

8-  जब्बार पुत्र इस्लाम निवस्सी तेलपुर बुग्गावाला हरिद्वार।

9-  मुकेश पुत्र धर्मपुर निवासी छुटमलपुर सहारनपुर, (बस चालक )

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *