अन्य

इस आदमी को 1 प्लेट गोल-गप्पे के लिए 5 लाख रुपये देने पड़े ; सोचों क्यूँ?

हम सब लोगों में से अधिकतर लोगों को गोल गप्पे काफी पसंद होंगे अगर कही बाज़ार में है तो 1 प्लेट गोल गप्पे तो बनते ही है, लेकिन अगर ये 1 प्लेट गोल गप्पे की आपको 5 लाख रुपये की पड़े तो सोचो आपको कैसा, आपको यकीन नहीं होगा पर एसी ही 1 बात आपको बता दें.

नवरंगपुरा के 1, 40 साल के CA मुकेश को गोल गप्पे की 1 प्लेट पूरे 5 लाख की पड़ गयी,दरअसल, मुकेश मीठाखाली क्रोसरोड्स के पास पानी पूरी खाने गए थे और पहले से ही किसी की नज़र उनपर थी | नवरंगपुरा पुलिस स्टेशन के मुताबिक स्वस्तिक सोसाइटी के रहवाले मुकेश, गुजरात कॉलेज के पास में ही अपनी चार्टर्ड अकाउंटेंटकी प्रैक्टिस करते हैं |

१ मार्च को जब मुकेश अपने दोस्त नारायण प्रजापति के यहाँ काम के सिलसिले में ३ लाख रुपये लेने गए थे और उनका ऑफिस सी. जी. रोड पर हैं | मुकेश के पास पहले से ही २ लाख रुपये थे बाकी उनके दोस्त ने ३ लाख रुपये दिए और कुल मिलाकर ५ लाख रुपये को एक हरे रंग के कैनवास कवर में रखकर अपनी स्कूटर के दस्ताने रखने की जगह पे रखा था |

६.५० बजे जब वो HCG अस्पताल के करीब एक पानी पूरी के स्टाल के पास पानी पूरी खाने के लिए रुके , १०-१५ मिनट के बाद जब वो वापस स्कूटर के पास आये और अपने पैसों को देखा तो उनके होश उड़ गए | ५ लाख रुपये कोई ले उड़ा | पुलिस को शक है की कोई पहले से ही उनपर नज़र रखे हुए था और मौका मिलते ही पैसे ले उड़ा |फिलहाल पुलिस सी सी टी वी का सहारा ले रही है चोरों को पकड़ने में | आप भी सतर्क रहे! सावधान रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: Undefined variable $var_ca82733491623ed9ca5b46aa68429a45 in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/footer.php on line 132