आतंकियों के निशाने पर था बड़ा इमामबाड़ा
भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में मंगलवार सुबह हुए बम ब्लास्ट के बाद पकड़े गए ISIS आतंकियों के निशाने पर लखनऊ का बड़ा इमामबाड़ा था। आतंकियों के पास से जब्त दस्तावेज से पता चलता है कि वह शिया धार्मिक स्थलों को निशाने पर लेने की फिराक में थे और बड़ा इमामबड़ा उनका पहला टार्गेट बनने वाला था। ये समूह यूपी के बाराबंकी में देवा शरीफ, लखनऊ में इमामबाड़े के अलावा शिया जुलूस को निशाना बनाने की फिराक में था।