Tehri to be installed on April 7
7अप्रैल को पिरोया जाएगा टिहरी राजदरबार में
30अप्रैल 4.30 प्रातःको खुलेंगे बदरीनाथ धाम के कपाट।आज नरेंद्रनगर राजमहल में बोलांदा बदरी टिहरी नरेश महाराजा मनुजेंद्र शाह ने बसंत पंचमी के पावन पर्व पर पंचाग व गणेश पूजा के उपरांत की कपाट खुलने की तिथि घोषित ।
7अप्रैल को पिरोया जाएगा टिहरी राजदरबार में महारानी व अन्य सुहागिन महिलाओं के द्वारा भगवान बदरी विशाल के लिए तिलों का लेल । इस मौके पर राजदरबार में महारानी व टिहरी सांसद माल्या राज लक्ष्मी ,बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष गणेश गोदियाल,सीईओ बीडी सिंह,धर्माधिकारी भुवन उनियाल,ईओ अनिल शर्मा, ए ओ सुनील तिवारी,बदरीनाथ के रावल ईश्वर नंबूदरी, डिमरी धार्मिक पंचायत के प्रतिनिधि ज्योतिष डिमरी,मनोज डिमरी, अरविंद डिमरी, प्रशांत डिमरी बसंत लाल डिमरी, आशुतोष डिमरी,शिव प्रसाद डिमरी,डॉ बी पी डिमरी, विनोद डिमरी,सुरेश डिमरी, भास्कर डिमरी,गणेश डिमरी आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।
जितेन्द्र राणा घनसाली