उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़भारतसोशल मीडिया वायरल

ये किराये की दरें और रूट रहेगा …

राजधानी देहरादून में ई-बसों से सवारी, सामान्य सिटी बसों के मुकाबले जरा महंगी पड़ेगी। पहली बार बृहस्पतिवार को राज्य परिवहन प्राधिकरण ने राजधानी में ई-बसों के लिए किराये की दरें तय कर दी हैं। इसके तहत न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है जबकि सिटी बसों का न्यूनतम किराया सात रुपये है।

बृहस्पतिवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिटी बसों के सापेक्ष स्मार्ट सिटी की ई-बसों के किराये का मुद्दा प्रमुखता से उठा। तय किया गया कि चूंकि ई-बसें महंगी हैं और इनका रख रखाव व संचालन भी महंगा है, इसलिए इनका किराया भी थोड़ा ज्यादा होगा।

बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किराये का जो प्रस्ताव आया था, उसे पास कर दिया गया। इसके तहत दो तरह से ई-बसों का संचालन होगा। एक तो शहर में अलग-अलग रूटों पर ई-बसें चलेंगी और दूसरा आईएसबीटी से जौलीग्रांट हवाई अड्डे के बीच इनका संचालन किया जाएगा।
जौलीग्रांट की विशेष बस सेवा के लिए अलग किराया होगा जबकि शहर में अन्य जगहों पर संचालन में किलोमीटर श्रेणी के हिसाब से किराया तय किया गया है। बैठक में अपर सचिव न्याय आरके श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता डीएस कुटियाल, प्राधिकरण के सचिव सनत कुमार सिंह मौजूद रहे।
एयरपोर्ट जाने वाली ई बस का न्यूनतम किराया 100 रुपये:
ई-बस के लिए एक रूट आईएसबीटी से जौलीग्रांट एयरपोर्ट का तय किया गया है। इस बस का न्यूनतम किराया 100 रुपये रखा गया है। इस रूट में आईएसबीटी से कारगीचौक, विधानसभा, जोगीवाला, मोहकमपुर, डोईवाला, हवाई अड्डा के हिसाब से किराया तय किया गया है। आईएसबीटी से डोईवाला और हवाई अड्डे का किराया 200 रुपये है।

इसके बीच कहीं भी जाएंगे तो कम से कम 100 रुपये किराया देना होगा। परिवहन विभाग का कहना है कि चूंकि यह बस सेवा विशेषतौर पर हवाई अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों के लिए शुरू की जा रही है। बस लक्जरी है और इसमें एसी की सुविधा भी है।

इसलिए यह किराया रखा गया है। मसलन, अगर कोई आईएसबीटी से बस में चढ़कर कारगी चौक पर उतर जाएगा तो 100 रुपये देने होंगे। अगर कोई यात्री कारगी चौक से बस पकड़कर विधानसभा तक जाएगा तो भी 100 रुपये देना ही होगा। 

प्रति किलोमीटर के हिसाब से यह होगा ई-बसों का किराया:
0-4 किमी – 10 रुपये
04-07 किमी- 15 रुपये
07-10 किमी- 20 रुपये
10-13 किमी- 25 रुपये
13-17 किमी- 30 रुपये
17-21 किमी- 35 रुपये
21-25 किमी- 40 रुपये
25-30 किमी- 45 रुपये
30-35 किमी-50 रुपये
35 किमी से अधिक-55 रुपये
नोट : किराए की अंतिम दरों में संशोधन भी संभव है।

यह है सामान्य सिटी बसों का पहले से तय किराया:
0-2 किमी-7 रुपये
02-6 किमी- 10 रुपये
6-10 किमी-15 रुपये
10-14 किमी-20 रुपये
14-19 किमी-25 रुपये
19-24किमी-30 रुपये
25-29किमी-35 रुपये
29 किमी से ऊपर-40 रुपये

ई-बस के शहर में रूट और उन पर किराया:
रूट – आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-जाखन-राजपुर
आईएसबीटी से राजपुर – 30 रुपये
आईएसबीटी से घंटाघर- 15 रुपये
घंटाघर से राजपुर – 20 रुपये
रूट – आईएसबीटी-रेलवे स्टेशन-घंटाघर-आईटी पार्क-सहस्त्रधारा
आईएसबीटी से सहस्त्रधारा – 40 रुपये
घंटाघर से सहस्त्रधारा – 30 रुपये
रूट- सेलाकुईं-सुद्धोवाला-प्रेमनगर-घंटाघर रायपुर
सेलाकुईं से रायपुर – 50 रुपये
घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये
सेलाकुईं से घंटाघर – 40 रुपये
रूट- आईएसबीटी-घंटाघर-सेलाकुईं
आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
घंटाघर से सेलाकुईं- 40 रुपये
रूट- आईएसबीटी-घंटाघर-रायपुर
आईएसबीटी से घंटाघर – 15 रुपये
घंटाघर से रायपुर – 20 रुपये

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *