एक दिवसीय दौरे पर टिहरी पहुंची सांसद माल्य राज्य लक्ष्मी शाह।
टिहरी :- सांसद माल्य राज्य लक्ष्मी शाह अपने एक दिवयीय दौरे पर टिहरी पंहुची। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद का माल्र्यापण करके स्वागत किया। इसके बाद सांसद ने जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में जिला विकास समन्वय समित एंव निगरानी समिति की बैठक ली। बैठक में सांसद ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये विकास कार्यो की प्रगति से असंतुष्ठ व्यक्त करते हुये अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। इस दौरान कई सीनियर अधिकारी बैठक में न होने के चलते सांसद ने जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि अगर अगली बैठक में जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नही रहे तो मै बैठक कैसिंल कर दी जायेगी। साथ सांसद ने कहा कि बैठक में सभी अधिकारी मौजूद रहें। उन्होने कहा कि डोबरा-चांठी पुल बनते-बनते कई साल हो गये थे। और मैनें सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से एक ही मांग की थी, कि समय पर डोबरा-चांठी पुल का निर्माण हो । जिसके सीएम ने डोबरा-चांठी पुल बनाने के लिए एक मुस्त धन रााशि भी निर्गत की थी और अब पुल बनकर तैयार हो गया है जिसका उद्दघाटन मार्च माह तक हो जायेगा। बैठक के बाद सांसद ने नवनिर्वाचित प्रमुख, जिलापंचायत अध्यक्ष और सदस्यों से मुलकात की।