सबसे ज्यादा हेट्रिक बनाने का रिकार्ड्स बनाया मलिंगा ने

न्यूज़ीलैंड की टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है। टी-20 मैचों की सीरीज में  न्यूज़ीलैंड  2 मैचों में श्रीलंका के खिलाफ फ़तेह कर चुकी है।  तीसरा मैच 6 सितंबर को था। श्रीलंका की बैटिंग देखकर तो यही लग रहा था कि आज फिर से न्यूज़ीलैंड मैदान में फ़तह कर जायेगी। पुराने मैचों में श्रीलंका का बहुत ही ढीला प्रदर्शन रहा था इसलिए ये टारगेट काफी आसान नजर आ रहा था। लेकिन खेल में कब कौन खिलाडी फॉर्म में आ जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता और इस बार भी यही हुआ।

मैच में न्यूज़ीलैंड की पारी के तीसरे ओवर में कप्तान मलिंगा उनके सामने थे। दो गेंद फेंकी जा चुकी थी और न्यूज़ीलैंड का स्कोर था 15 रन हो चुका था वो भी  बिना किसी नुकसान के। तीसरी गेंद पर मलिंगा ने अपना सबसे अचूक हथियार मारा। 140 की स्पीड से यॉर्कर और तुरंत मुनरो का लेग स्टंप उखड़ गया। साथ ही मलिंगा का नाम टी-20 क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। वह 100 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए, लेकिन अभी तो मलिंगा का चमत्कार बाकी था। चौथी गेंद में गेंद रदरफोर्ड पैड पर लगी और एलबीडब्ल्यू की अपील हुई, अंपायर के मना करने मलिंगा ने तुरंत रिव्यू ले लिया और 3rd अम्पायर ने आउट का  डिसीजन  दे दिया।  इसके बाद पांचवी गेंद ने नये बल्लेबाज डी ग्रैंडहोम को भी वापस भेज दिया। इस तरह से मलिंगा  ने सबसे ज्यादा बार हैट्रिक लेने के रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवा लिया। मलिंगा 5 बार हैट्रिक ले चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *