अगर कोई एक्सीडेंट करके भाग गया और गाड़ी नंबर है आपको पता तो इस wesite से मिलेगी जानकारी
यदि कोई गाड़ी आपका या अन्य किसी का एक्सीडेंट करके चली गई है, लेकिन उसका नंबर आपने देख लिया है तब उसके बारे में सेकंड में पता चल जाएगा। गाड़ी की डिटेल के लिए गूगल प्ले स्टोर पर कई ऐप्स और बेवसाइट बनाई गई हैं। हालांकि, डिटेल निकालने का काम सही वेबसाइट से ही किया जा सकता है। इसके लिए सभी स्टेट के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने अलग-अलग वेबसाइट बनाई हैं।
– मध्य प्रदेश के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने भी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन जानने के लिए वेबसाइट बनाई है।
– इस वेबसाइट का नाम www.mptransport.org है। यहां पर यूजर कई सेवाओं का फायदा ले सकता है।
– वेबसाइट पर गाड़ी का नंबर डालते ही उससे जुड़ी सारी डिटेल सामने आ जाती है।
– डिटेल में गाड़ी मॉडल, इंजन नंबर के साथ ऑनर का नाम और पता शामिल होता है।
ऐप से नहीं मिलती सारी डिटेल :
– किसी गाड़ी की डिटेल का पता करने के लिए कई ऐप्स भी बनाए गए हैं। हालांकि, यहां से पूरी डिटेल नहीं मिल पाती।
– RTO Vehicle Information एक ऐसा ही ऐप है, लेकिन इससे सिर्फ गाड़ी का मॉडल और ऑनर का नाम ही निकलता है।
– ऐप से कई गाड़ीयों की डिटेल भी पता नहीं लग पाती। यानी जरूरी नहीं ये सभी गाड़ी के बारे में बताए।
SMS से भी मिलती है जानकारी :
– वैसे, किसी गाड़ी का डिटेल SMS के जरिए भी पता की जा सकती है।
– इसके लिए यूजर को VAHAN लिखकर 7738299899 पर सेंड करना होता है।
– हालांकि, इस प्रोसेस से भी गाड़ी का मॉडल और ऑनर का नाम ही पता चलता है।
– गाड़ी के ऑनर का ऐड्रेस क्या है, इस बारे में कोई डिटेल नहीं मिलती।