क्या कपिल को लगता है कि पूरा शो कपिल के दम पर चल रहा है ,सुनील ग्रोवर को फ्लाइट में पीटा, कहाँ तू है कौन ?

कॉमेडियन कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर (गुत्थी, dr. मशहूर गुलाटी) के बीच आजकल सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है.

सूत्रों के अनुसार कपिल शर्मा ने शराब पीकर सुनील ग्रोवर का कॉलर पकड़ लिया और उनको मारा भी, सुनील इस बात को समज नहीं पाए कि कपिल ने ऐसा क्यूँ किया ,कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने कपिल को कहते हुआ सुना है की “ तू है कोन “ तूने जो शो ऑस्ट्रेलिया में किया था वो भी फ्लॉप हुआ था, तू मेरा नोकर है.

 

लेकिन इस बात पर दोनों ने कुछ नहीं बोला जब सुनील से पूछा गया तो उन्होंने जबाब देने से मना कर दिया.बता दें की सुनील और कपिल के बीच पहले भी अनबन हो चुकी है जिसमे सुनील 1 बार कपिल का शो छोड़कर भी जा चुके है.

 

लोगों की सुनी जाए तो बहुत से लोग कपिल का शो इसलिए देखते है क्यूंकि उसमे सुनील ग्रोवर हैं.एक रिपोर्ट के अनुसार जब कपिल अपने साथियों के साथ मेलबर्न से मुंबई आ रहे तो फ्लाइट में भी कपिल ने उनके साथ मारपीट की,और थप्पड़ तक मारा. जब कपिल आस्ट्रेलिया में शो कर रहे थे तो स्टेज के पीछे किसी बात पर उनके और चन्दन के बीच कहासुनी हो गयी जिस से चन्दन नाराज हो गए थे.कपिल ने चन्दन से बदतमीजी ही नहीं की बल्कि उनको थप्पड़ मारने तक की धमकी दे डाली.

सुनील पहले गुत्थी का किरदार निभाते थे और अब डॉ मशहूर गुलाटी बनकर लोगों का मनोरंजन क्र रहे है.क्या अब सुनील कपिल से विदा ले लेंगे या साथ में काप करेंगे.कपिल ने सुनील से मारपीट की इस बात की कोई प्रमाणिकता साबित नहीं हो पायी पर कपिल और सुनील दोनों इस बारे में कोई कुछ नहीं बोल रहा.

आपको बता दे कि कल कपिल ने अपनी गर्लफ्रेंड को भी दुनिया के सामने पेश किया. कहीं ये कपिल के पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं है?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *