कोरोना संक्रमितों में 49 प्रतिशत लोगों की मौत….
उत्तराखंड में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ रोजाना संक्रमितों की मौत भी हो रही है। प्रदेश में अब तक हुई कुल मौतों में अकेले देहरादून जिले में 49 प्रतिशत मरीजों ने दम तोड़ा है। चार मैदानी जिलों में 94 प्रतिशत मौत हुई है। जबकि नौ पर्वतीय जिलों में छह प्रतिशत संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश का एक मात्र चमोली जिले में अभी तक एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है।
प्रदेश में 20 सितंबर तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 500 पार हो चुका है। हालांकि प्रदेश की मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से कम है। राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है और प्रदेश की 1.20 प्रतिशत है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 246 संक्रमितों की मौत हुई है।
देहरादून की मृत्यु दर 2.24 प्रतिशत है। जबकि नैनीताल में 96 मरीजों की मौत हुई है, यहां मृत्यु दर 1.85 प्रतिशत है। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की हुई कुल मौत में देहरादून, ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार और नैैनीताल में 94 प्रतिशत मौतें हुईं है। नौ पर्वतीय जिलों में 32 संक्रमितों की मौत हुई है।
प्रदेश में जिलावार मृत्यु दर की स्थिति पर एक नजर
जिला मौत कुल संक्रमित मृत्यु दर प्रतिशत में
देहरादून 246 10994 2.24
नैनीताल 96 5192 1.85
हरिद्वार 75 8373 0.90
पौड़ी 11 1500 0.73
यूएस नगर 52 7446 0.70
पिथौरागढ़ 04 905 0.44
अल्मोड़ा 05 1169 0.43
बागेश्वर 02 531 0.38
चंपावत 02 645 0.31
उत्तरकाशी 05 1628 0.31
रुद्रप्रयाग 01 589 0.17
टिहरी 02 2047 0.10
चमोली – 758 –
कुल- 501 41777 1.20