उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे।
पिछले 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 464 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, पांच संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। कुल संक्रमितों का आंकड़ा 86 हजार पार हो गया है। वहीं, 6177 सक्रिय मरीजों का उपचार चल रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बुधवार को 13722 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, आज देहरादून में सबसे ज्यादा 188 संक्रमित मिले हैं। साथ ही अल्मोड़ा में 22 बागेश्वर में चार चमोली में 18 चंपावत में पांच, हरिद्वार में 31, नैनीताल में 73, पौड़ी गढ़वाल में 17, पिथौरागढ़ में 42, रुद्रप्रयाग में 16 , टिहरी गढ़वाल में 11, उधम सिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में 18 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में अब तक 1413 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज 347 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। इन्हें मिला कर 77673 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सैंपल जांच के आधार पर संक्रमण की दर 5.34 प्रतिशत और रिकवरी दर 89.99 प्रतिशत है।
बीते हफ्ते सर्वाधिक 99 हजार लोगों की हुई जांच:
प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार ने जांच बढ़ाई है। पहली बार सात दिन के भीतर सर्वाधिक 99 हजार लोगों की कोविड जांच की गई। इनमें से 3914 लोग संक्रमित निकले हैं। जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी लगभग संक्रमितों के बराबर रही है। लेकिन पिछले सप्ताह की तुलना में कोरोना मरीजों की मौत में कमी आई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण काल को 40 सप्ताह पूरे हो गए हैं। 13 से 19 दिसंबर तक सात दिन में सैंपल जांच का रिकॉर्ड बना है। इस दौरान लगभग 99 हजार लोगों की कोरोना जांच हुई। इसमें से 3914 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3904 रही। पिछले सप्ताह 94 हजार से अधिक सैंपलों की जांच में 4366 लोग कोरोना संक्रमित मिले थे और 70 मरीजों की मौत हुई थी। जबकि 40 वें सप्ताह में 57 मरीजों की मौत हुई है।
कोरोना आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंउेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमण दर भी घटी है। सात दिन में कोरोना मरीजों की मौत कम होने के साथ ही संक्रमितों और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगभग बराबर रही है।