उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

कांग्रेस ने बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रत्याशी किए घोषित, 11 जुलाई को हैं चुनाव

कांग्रेस ने चमोली जिले की बदरीनाथ व हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट के उप चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। बदरीनाथ सीट से लखपत बुटौला व मंगलौर से काजी निजामुद्दीन को प्रत्याशी बनाया गया है। पार्टी ने दावेदारों का पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेजा था, सोमवार को दावेदारों के नामों एलान कर दिया गया।


Warning: Undefined variable $var_ca82733491623ed9ca5b46aa68429a45 in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/footer.php on line 132