उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, सूचना डीजी मेहरबान सिंह बिष्ट कर रहे हैं आम और खास को राज्य स्थापना दिवस पर भीग मागने को मजबूर
32 का बखेड़ा,और हाथों में कटोरा। जी हां यह कोई कहावत नहीं बल्कि सौ फीसदी सच है अब सूचना एवं लोक समपर्क विभाग ने नए पोर्टल्स को सूचीबद्धता लेकर बेशक बखेड़ा करना शुरू कर दिया है लेकिन अब यह सूचीबद्धता विभाग को भारी परने वाला है। कारण प्रदेश भर से कूल 177 पोर्टल्स स्वामियों ने सूचीबद्ध के लिए आवेदन किए थे जिनमे से सूचना विभाग ने कूल 147 पोर्टल्स स्वामियों को सूचीबद्ध लिस्ट में शामिल भी की थी। और तीन माह पूर्व से चल रहे सूचीबद्धता के लिए सभी तरह के खानापूर्ति भी कर ली। लेकिन हद तो तब हो गयी जब पूर्व से सूचना महानिदेशक इन सभी पोर्टल्स को लॉली पॉप देते आ रही थी कि हर हाल में इसबार के नए सूचीबद्ध वालों को राज्य स्थापना दिवस का विज्ञापन जारी किए जायेंगें। बाबजूद भी मेहरबान सिंह की ने विज्ञापन देने की मेहरबानी नहीं की और एक कठोर व घातक शाशक बनकर पूर्व के सूचीबद्ध पोर्टल्स स्वामियों को स्थापना दिवस पर विज्ञापन जारी कर दिया। अब डी जी सूचना के नए बखेड़े से आज के बैठक में आये हुए 32 पत्रकारों ने अपने अपने हाथो में कटोरा लेकर देहरादून के सड़कों पर भीख मांगते नज़र आयेंगें। यह प्रदेश की दुर्भाग्य ही है कि जहां प्रदेशभर में लोग प्रदेश की 21 वर्ष गांठ मना रहे होंगें तो वही अपने कलम के महानायक पत्रकार साथियों के हाथों में दिखेंगें भीख मांगने वाला कटोरा। अब सबाल यह है कि क्या कलम के सिपाहियों को यही सब देखना बाकी था। क्या सरकार अंधी व बहरी हो चुकी है कि प्रदेश को अलग राज्य का दर्ज़ा दिलाने के लिए जिन पत्रकारों ने अपने कलम से राजधानी बनाने की गाँथा लिखी थी आज उसी पत्रकार समाज अपने हक़ हकूक के लिए सड़कों पर आंदोलन करने को मजबूर हैं। 6 नवम्बर तक वह सभी मांगें सूचना विभाग द्वारा नही मांगी गई तो दिनांक 7 नवम्बर से सभी पत्रकार साथी मिलकर उग्र आंदोलन करेंगें । वहीं इन्हीं मांगों के साथ साथ वेब पोर्टलों की टैंडर प्रक्रिया के आधार पर जारी क, ख, एवं ग श्रेणियों के सभी पोर्टलों को राज्य स्थापना दिवस का विज्ञापन किया जाए । यदि 6 नवम्बर तक इन सभी बिंदुंओ पर सूचना विभाग अपनी मुहर नहीं लगा देती । संयुक्त पत्रकार समूह स्थपना दिवस के अवसर पर भीख मांगकर अपना आक्रोश प्रकट करेंगें ।
बैठक में इन पत्रकारों ने हिस्सा लिया ।
अरुण प्रताप सिंह,ग्रीश पंत,राजेन्द्र भट्ट,राजेश शर्मा,प्रदीप चौधरी,विकास गर्ग,गिरीश गैरौला,स्वप्निल सिंह,सोमपाल सिंह,जगमोहन सिंह मौर्य,आशीष नेगी,दयाशंकर पांडेय,अमित सिंह नेगी,बृजेश कुमार, घनश्याम जोशी,संदीप जंडोरी,हरप्रीत सिंह,हरीश शर्मा,डॉ वी डी शर्मा,अरुण कुमार मोंगा,अनिल शाह,अफरोज खां,अमित अमोली, शिव प्रसाद सेमवाल,आलोक शर्मा,मनोज इष्टवाल,संजीव पंत,दीपक धीमान,पवन नैथानी,मनीष नैथानी,भगवान सिंह चौहान,मोहम्द आसिफ,हरीश मैखुरी,रितेश चौहान आदि सम्मलित हुए ।