अश्लील मैसेज से परेशान होअक्र लड़की ने की आत्महत्या
राजस्थान के श्री गंगानगर ज़िले में 17 साल की एक लड़की ने सुसाइड कर लिया, क्योंकि उसे लगातार सोशल मीडिया पर अश्लील मैसेज आ रहे थे । कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे थे । उसे मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेज रहे थे । अश्लील बातें कर रहे थे, सोशल मीडिया पर उस लड़की के बारे में बहुत गलत-गलत लिखकर फैला रहे थे । लड़की इन सबसे बहुत परेशान हो चुकी थी । उसे कोई रास्ता नज़र नहीं आ रहा था और इस सब से तंग आकर उसने सुसाइड कर लिया ।
युवती श्री गंगानगर में रहकर बीएससी की पढ़ाई कर रही थी । वो फर्स्ट ईयर में थी तथा उसके मां-बाप गंगानगर के ही एक गांव में रहते हैं । करीब डेढ़ महीने पहले ही युवती ने कॉलेज में दाखिला लिया था । उसके पिता ने बताया कि वो पढ़ने में बहुत होशियार थी । उनके समाज में बहुत ही कम लड़कियां आगे पढ़ पाती हैं, ऐसे में जब युवती ने कॉलेज पढ़ने की बात रखी थी, तब उसके मां-बाप ने बड़ा फैसला लेते हुए उसे कॉलेज भेजा । उसके पिता बताते हैं कि वो वैज्ञानिक बनना चाहती थी ।रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले हफ्ते युवती अपने घर गई थी । उसने अपने पिता को बताया कि कुछ लड़के उसे परेशान कर रहे हैं । अश्लील मैसेज भेज रहे हैं, उसके पिता ने मोबाइल नंबर लेकर उन लड़कों से खुद बात की । लड़कों ने उस वक्त कहा कि वो आगे से ऐसा कुछ नहीं करेंगे । युवती ने उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया था, लेकिन जब वो दोबारा श्री गंगानगर पहुंची, तब उसे फिर से मैसेज आने लगे । वो लड़के दूसरे नंबर से उसे परेशान करने लगे और आखिर में युवती ने तंग आकर सुसाइड कर लिया । पुलिस ने 6 लड़कों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है । मामले की जांच चल रही है ।