एप्पल कंपनी ने लॉन्च किया नया Ipone, जाने क्या है इसकी खूबी
अगर मोबाइल फ़ोनों की बात करें तो दुनिया में सबसे ज्यादा apple के फ़ोन चर्चा में होते हैं। कई लोग तो इस कंपनी के फ़ोनों को लेने का सपना तक बना लेते हैं। ऐसे में Apple ने स्टीव जॉब्स थिएटर में अपने नए iPhone मॉडलों की लॉन्चिंग कर दी है। साथ ही कंपनी ने Apple Watch सीरीज 5 और नए 7th जनरेशन iPad को भी इस इवेंट के दौरान लॉन्च किया। इस बार बड़े डिस्प्ले के साथ आईपैड आया है। साथ ही इसमें 10.2 इंच की रेटिना डिस्प्ले दी गई है। इस बार आईपैड में स्मार्ट कनेक्टर भी दिया गया है। इसमें अलग से कीबोर्ड ऐड कर सकते हैं। iPad OS में कई नए फीचर्स दिए गए हैं जो सिर्फ आईपैड के लिए हैं। होम स्क्रीन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। ऐपल पेंसिल में कई नए फीचर्स भी दिए गए हैं जो आईपैड यूज को आसान बनाएंगे। गेमिंग के अलावा इसमें Apple TV+ के कॉन्टेंट देखे जा सकते हैं। Apple Watch Series 5 के बारे में बात करें तो इसमें अब Compass का फीचर मिलेगा, साथ ही इसमें अब ऑलवेज ऑन रेटिना डिस्प्ले दी गई है और 1Hz से 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट दिया गया है।
इसमें आप साइड बटन को प्रेस होल्ड करके इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं। सेल्यूलर में ही ये फीचर मिलेगा, इसके लिए आईफोन की जरूरत नहीं होगी। नए iPhone 11 की बात करें तो यहां इसमें 6.1 इंच की लिक्विड रेटिना डिस्प्ले है। इसमें नॉच दिया गया है जैसा iPhone X के साथ था। iPhone 11 में डुअल कैमरा दिया गया है। एक वाइड कैमरा है और अल्ट्रा वाइड कैमरा है। साथ ही यहां सेल्फी के लिए स्लो फीचर रिकॉर्डिंग का भी फीचर दिया गया है। iPhone 11 में नया Apple A13 Bionic प्रोसेसर दिया गया है , जो कि तक का सबसे फास्ट है। iPhone 11 में iPhone XR के मुकाबले 1 घंटे ज्यादा बैकअप देगी। भारत में iPhone 11 की शुरुआती कीमत 699 डॉलर रखी गई है,जिसका मतलब 59125 रुपया है।