बड़ों के अनुभवों से सीख लें – राजदूत थाईलैंड खाक्न्ग्साक्दी

मसूरी : भारत में थाईलैंड के राजदूत शुतिन्यौन खौन्ग्साक्दी देवभूमि उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध विद्यालय सेंट जॉर्ज कॉलेज का दौरा करने पहुँचे। विद्यालय आगमन पर उनका स्वागत भारतीय परंपरा के अनुसार किया गया। उनके साथ थाईलैंड दूतावास में तैनात प्रथम सचिव औराया विथ्यासुफौन व द्वितीय सचिव क्रित्नारौंग सैरिस्वाद भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ थाई राजदूत शुतिन्यौन खौन्ग्साक्दी, सुपीरियर ब्रदर कैरल, प्रधानाचार्य ब्रदर टॉमी वर्गीस, उप-प्रधानाचार्य ब्रदर अरनेस्ट मार्टिन व थाई छात्र मानित और विसिट के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर स्कूल क्वायर द्वारा गायन व छात्रों द्वारा पंजाबी लोक नृत्य भंगड़ा प्रस्तुत किया गया। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया। थाई राजदूत ने अपने संबोधन में थाई बच्चों की शिक्षा में विद्यालय के योगदान हेतु धन्यवाद दिया। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अपने स्कूल जीवन का बुद्धिमत्ता पूर्वक उपयोग करते हुए भावी जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे अपने बड़ो के अनुभवों को सुनें व उनसे सीखें, जिससे कि वे जीवन में अनजाने में होने वाली गलतियों से बच सकें। प्रधानाचार्य ब्रदर टॉमी वर्गीस ने थाईलैंड के राजदूत का विद्यालय आगमन व छात्रों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि उनके लिए शिक्षा का अर्थ चरित्र निर्माण के साथ एक खुशहाल व संतुष्ट समाज का निर्माण करना है। जिसके लिए विद्यालय गत 165 वर्षों से निरंतर प्रयासरत है व भविष्य में भी निरंतर प्रयत्नशील रहेगा। माननीय राजदूत के साथ वार्तालाप में थाई छात्रों ने आवासीय विद्यालय के अपने सुखद व प्रेरक अनुभवों को भी साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *