Such a jugaad to avoid rain in the DM office, the cover of the entire roof from polyethylene
जिलाधिकारी रंजना राजगुरु कई बार अपने अफसरों को काम में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश देती हुई नजर आती हैं. लेकिन, उन्हीं के अधिकारी और कर्मचारी उनके कार्यालय में नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
दरअसल जिलाधिकारी जिस कार्यालय में बैठती हैं, उसकी बनावट और गुणवत्ता को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे थे. अब सवालों की हकीकत सामने भी आने लगी है. जिलाधिकारी के कार्यालय में सीलन और दरार साफ नजर आने लगी है. वहीं, जिलाधिकारी से इस बात को छिपाने के लिये अधिकारियों ने छत को पालीथिन से कवर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि इस तरह से छत को कवर करने में काफी खर्च भी आया है. लेकिन, बरसात के चलते अब कार्यालय की गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गयी है.