रिलीज होने से पहले ही विवादों में केदारनाथ फिल्म, BJP नेता ने लगाए ये आरोप
साल 2013 में केदारनाथ धाम में आई भयानक प्राकृतिक आपदा पर आधारित फिल्म केदारनाथ रिलीज से पहले ही विवादों में आ गई है. बीजेपी नेता अजेंद्र अजय का कहना है कि 2013 की आपदा में कई लोगों ने अपनी जान गंवाई थी. ये बहुत ही भयानक मंजर था. कइयों ने अपने प्रियजनों को हमेशा-हमेशा के लिए खो दिया था. लेकिन फिल्म निर्देशक अभिषेक कपूर ने जिस फिल्म की पूरी कहानी को फिल्माया है वो केदार भक्तों की भावनाओं को आहत करता है.
उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं निर्देशक इस फिल्म के माध्यम से लव जिहाद को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि आगामी 7 दिसंबर को केदारनाथ फिल्म रिलीज हो रही है. फिल्म अभिनेता सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत मुख्य भूमिका में इस मूवी में नजर आ रहे हैं.
ये फिल्म सारा अली खान की डेब्यू फिल्म भी है. लेकिन रिलीज से होने से पहले ही फिल्म अपने टीजर और पोस्टर की वजह से विवादों में आ गई है.