डायरेक्टर अयान ने १९ वे मुंबई फिल्म महोत्सव के उद्घाटनं समारोह मे पत्रकारों से कहा की अमिताभ जी के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है वो अमिताभ जी से तब से ही मिलना चाहते थे जब से इस फिल्म की सकल्पना हुई थी और उनके साथ वो ये फिल्म “ब्रह्मास्त्र” बनाना चाहते थे |
‘वेक अप सिड’, और ‘ये जवानी है दीवानी’ का निर्देसन कर चुके है और अब वो “ब्रह्मास्त्र” का निर्देशन करने जा रहे है इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन कर रही है| फिल्म के लीड रोल मे रणबीर कपूर और अलिया भट्ट निभाएगे | करण जौहर ने बिग बी के जन्मदिवस पर अपने नए प्रोजेक्ट का ऐलान कर चुके है ये तीनों स्टार पहली बार एक साथ इस फिल्म मे काम करेगे| फिल्म १५ अगस्त २०१९ मे रिलीज होगी |