अपनी दोस्त के इन इशारों से समझिए कि वो आपकी ‘गर्लफ्रेंड’ बनना चाहती है

प्यार, दोस्ती है…अगर वो मेरी सबसे अच्छी दोस्त नहीं बन सकती तो मैं उससे कभी प्यार कर ही नहीं सकता। फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ से शाहरूख खा़न का ये डॉयलॉग तो आप सभी को याद होगा ही। इस फिल्म की पूरी कहानी ही प्यार और दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई थी। जहां काजोल, शाहरूख को अपना दिल दे बैठती है, लेकिन शाहरूख हमेशा उन्हें अपना बेस्ट फ्रेंड ही मानते हैं।

वैसे मै आपको बता दूं कि असल ज़िदंगी में भी प्यार और दोस्ती के बीच में एक बहुत ही महीन लाइन होती है, इसलिए दोस्ती को प्यार में बदलने में वक्त नहीं लगता है। हो सकता है कि जिस लड़की को आप अपनी सबसे अच्छी दोस्त मानते हो, वो असल में आपसे प्यार करती हो और ये भी मुमकिन है कि वो आपको सिर्फ अपना दोस्त ही समझती हो।

यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे संकेतों के बारे में जिनकी मदद से आप आसानी से जान सकते हैं कि आपकी दोस्त, आपको दोस्त से कहीं बढ़कर मानती है और वो आपकी गर्लफ्रेंड बनना चाहती है।

 

आपको दूसरों के साथ देखकर जलती है

अगर आपकी दोस्त को आपको किसी और लड़की के साथ देखकर जलन होती है, यहां तक कि आपके मुंह से किसी और लड़की का नाम सुनना भी उसे पसंद नहीं आता है। तो यह साफतौर पर इस बात का इशारा है कि आपकी दोस्त मन ही मन आपको पसंद करती है।

आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है

अगर आपकी दोस्त आपके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है, आपकी छोटी से छोटी फरमाईश से लेकर बड़ी से बड़ी ख्वाहिश को पूरा करने में वो अपनी पूरी जान लगा देती है तो आपको समझ जाना चाहिए कि उसके मन में आपके लिए फीलिंग्स हैं।

आपसे दूसरे लड़कों की बातें नहीं करती है

वैसे तो आपकी दोस्त आपसे सारी बातें करती है, लेकिन उसकी किसी भी बात में किसी दूसरे लड़के का नाम नहीं होता तो पॉसिबल है कि आप उसके लिए दोस्त से बढ़कर हैं.

आपके मुंह से अपनी तारीफ सुनना चाहती है

अगर वो आपके सामने हमेशा बन-संवर कर आती है और आपके मुंह से तारीफ सुनने के लिए बेकरार रहती है। आपकी थोड़ी सी तारीफ़ पाकर यदि वो खुशी से झूमने लगती है तो बिना देर किए समझ जाइए कि वो आपके प्यार में है।

आपके लिए हर समय अवेलेबल रहती है

आप कभी भी फ़ोन करें, मैसेज करें या फिर उससे अपनी कोई बात शेयर करें वो हमेशा आपकी बातें सुनने के लिए और उन पर अपनी राय देने के लिए तैयार रहती है। इस बात की सीधा सा मतलब है कि वो आपसे प्यार करती है।

आपसे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी उसके लिए बड़ी होती है

आपका बर्थडे, आपकी नई नौकरी, आपका प्रमोशन, आपका गाड़ी खरीदना सबकुछ मिलाकर आपसे जुड़ी छोटी से छोटी बात भी उसकी खुशी की वजह बन जाती है, तो जनाब! ये बात साफ है कि वो आपसे प्यार करती है।

आपके साथ शेयर करती है अपनी हर बात

अपनी ज़िदंगी से जुड़ी छोटी से छोटी बात भी आपको बताए बिना उससे नहीं रहा जाता, उसकी लाइफ की कोई भी बात तब तक पूरी नहीं होती जब तक वो उसे आपको बता न दें। तो हो सकता है कि वो आपको पसंद करती हो।

तुम्हारे जैसा लाइफ पार्टनर मिले तो बात बन जाएं

अगर कभी भी आप उससे पूछते हैं कि वो कैसे लड़के से शादी करेगी? तो उसका जवाब होता है, मैं चाहती हूं कि तुम्हारे जैसा ही कोई लड़का मेरा लाइफ पार्टनर बने। तो इसका यही मतलब है कि उसके दिल में आपके लिए जज़्बात हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *