जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पहुचने के लिए टीम भावना से करना होगा कार्य – आशीष भटगांई
टिहरी : आगामी 14 अप्रैल से 5 मई 2018 तक ग्राम स्वराज अभियान कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि इस पूरे अभियान को सफल बनाने के लिए सभी सम्बन्धित अधिकारियों को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा ताकि भारत सरकार एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजनता तक पंहुच सके। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा जारी आदेशों के तहत जनपद स्तर के नोडल अधिकारी के रुप में उन्हे नामित किया गया है जो पूरे अभियान के सफल क्रियान्वयन पर नजर रखेंगे।े उन्होने बताया कि इस अभियान के अन्तर्गत तीन स्तरों पर कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे जिसमें जिला स्तर, विकासखण्ड, ग्रामपंचायत स्तर पर आयोजित होंगे। उन्होने बताया कि विकासखण्ड स्तर पर एक-एक जिला स्तरीय अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है तथा ग्रामसभाओं के लिए भी एक-एक नोडल अधिकारी नामित किये जायेंगे।
ग्रामीण स्वराज अभियान का शुभारम्भ 14 अप्रैल को जिला मुख्यालय सहित सभी विकासखण्डों में सामाजिक न्याय एवं विकास के रुप में मनाया जायेगा, जिसके तहत समाज कल्याण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इस अभियान के अन्तर्गत अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिसके तहत बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित किये जायेंगे साथ ही उनके विचारों को लेकर संगोष्ठी का आयोजन भी किया जायेगा साथ ही समाज कल्याण विभाग के द्वारा सभी विकासखण्ड मुख्यालयों पर पेंशन शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें राजस्व विभाग द्वारा आय प्रमाण व अन्य प्रमाण पत्र भी जारी किये जायेंगे। वहीं 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा जिसके लिए परियोजना प्रबंधक स्वजल को नोडल अधिकारी नामित किया गया है इस दौरान ग्राम स्तर पर सफाई अभियान के साथ ही साथ जनपद की समस्त ग्रामसभाओं को ओडीएफ खुले में शौच से मुक्त कराने हेतु शौचालयों का निर्माण किया जायेगा साथ ही कूडा निस्तारण के लिए भी ग्राम स्तर तक विशेष व्यवस्थायें की जायेंगी। इसके अलवा नमांमी गंगे के अन्तर्गत नदी घाटी क्षेत्रों के चयनित 32 ग्रामसभाओं के 8 हजार परिवारों में कूडा निस्तारण, पानी की निकासी सहित अन्य व्यवस्थाओं को बनाने हेतु निर्धारित कार्ययोना के अनुरुप कार्य किया जायेगा। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत 20 अपैल को उज्जवला दिवस मनाया जयेगा जिसके तहत बीपीएल परिवारों को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन संयोजन का वितरण किया जायेगा साथ ही ग्रामपचायत स्तर पर बैठक कर केन्द्र एवं राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के अलावा सौभाग्य, जनश्री, जननी सुरक्षा योजना आदि के सम्बन्ध में भी ग्रामीणों को जानकारी दी जायेगी।