उत्तराखंड विधायकों की संपत्ति
देहरादून
उत्तराखंड में साल 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ रहे मौजूदा 60 विधायकों की औसत संपत्ति करीब 1.75 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ पांच साल में बढ़कर लगभग दोगुनी हो गई है। असोसिएशन फार डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 96 प्रतिशत वृद्धि के साथ 60 विधायकों की औसत संपत्ति बढ़कर साल 2017 में 3.62 करोड़ हो गई है। यह साल 2012 में 1.85 करोड़ थी।
कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जसपुर से विधायक शैलेंद्र मोहन सिंघल की संपत्ति 1015 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़कर 35 करोड़ रुपये हो गई है। यह साल 2012 में 3.19 करोड़ रुपये मूल्य की थी। चुनाव लड़ रहे बीजेपी के 29 विधायकों की औसत संपत्ति 85 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़कर 4.42 करोड़ हो गई है जो साल 2012 में 2.39 करोड़ थी।
इसी तरह कांग्रेस के 28 विधायकों की औसत संपत्ति भी 105 प्रतिशत वृद्धि के साथ बढ़कर 2.81 करोड़ रुपये की हो गई है जो साल 2012 में 1.37 करोड़ थी। दोबारा चुनाव लड़ रहे बीजेपी के चार और कांग्रेस के एक विधायक की संपत्ति में कमी भी देखी गई है। उत्तराखंड की कुल 70 विधानसभा सीटों पर 15 फरवरी को मतदान कराया जाएगा। यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है।