UGC की महिलाओं को नई सोगात
उत्तराखंड तकनिकी विश्वविद्यालय ने UGC के कहने पर PHD के छात्रों के लिए नई गाइड लाइन जरी कर दी है. इसमें महिलाओं को मातृत्व अवकाश मिलने के साथ ही सात साल के भीतर थीसिस जमा कराने की छूट दे दी गयी है.महिलाओं को शादी होने के बाद PHD दुसरे राज्य और यूनिवर्सिटी में भी ट्रान्सफर हो सकेगी.
UGC के कहने के बाद UTU ने विवि में इस साल से PHD करने वालों छात्रों के लिए गाइड लाइन जरी कर दी है.इसे अप्रैल में लागु किया जायेगा आपको बता दे की UGC ने दिसम्बर २०१६ में यह गाइड लाइन जारी कर दी थी.