PM NARENDRA MODI ने १ दिन के अंदर की शिल्पी तिवारी की इछा पूरी
महाशिवरात्रि के दिन PM N MODI ने बेंगलूर मे 112 फिट की शिव प्रतिमा के अनावरण के मोके पर १ नीले रंग का स्टाल(शिव स्टाल) गले मे डाला था, राजधानी के शिल्पी तिवारी ने मोदी की उस तस्वीर को ट्विटर पर डाला और लिखा की मुझे आपका स्टाल चाहिए.
PM N MODI जी ने ट्वीट की जानकारी मिलते ही शिव स्टाल को शिल्पी को तोहफ़े के रूप मे फेज दिया.इस पर नरेन्द्र मोदी के हस्ताक्षर भी है. तवीत के 21 घंटे के भीतर मोदी जी के भेजे तोहफे को पाकर शिल्पी खुस है, लोगो ने मोदी के इस अंदाज़ की खूब सराहना की 1 ट्वीट मे कहा गया की मोदी 1 महान व्यक्तित्व है, शिल्पी आप खुस नसीब है.