उत्तराखंड न्यूज़ताज़ा ख़बरेंदेहरादूनन्यूज़

भारी बारिश का सिलसिला धीमा, आज छह जिलों में तेज बौछारों का यलो अलर्ट

दून में भारी बारिश से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, अगले कुछ दिन बौछारों का सिलसिला जारी रह सकता है। धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। हालांकि, बीच-बीच में चटख धूप खिलने से पारे में भी इजाफा होने की आशंका है। फिलहाल दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है।

मानसून की बारिश का क्रम जारी
शुक्रवार को दून में सुबह आंशिक बादलों के बाद कुछ देर चटख धूप खिली। इसके बाद धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही। हालांकि, शाम करीब सवा चार बजे शहर के ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछारें पड़ने लगीं और करीब आधा घंटा झमाझम बारिश हुई। इससे दिनभर हो महसूस की जा रही उमस से कुछ राहत मिली। उधर, उत्तराखंड के अन्य जिलों में भी मानसून की बारिश का क्रम जारी है। हालांकि, अब भारी बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

यलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रहने से लेकर हल्की धूप खिलने की उम्मीद है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, नैनीताल और चंपावत में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछारों के दौर हो सकते हैं, इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, देहरादून समेत अन्य जिलों में आंशिक बादल मंडराने के साथ ही हल्की बौछारों के एक से दो दौर हो सकते हैं।

शहर, अधिकतम, न्यूनतम
देहरादून, 33.5, 24.8
ऊधमसिंह नगर, 34.6, 25.5
मुक्तेश्वर, 22.8, 15.8
नई टिहरी, 25.5, 18.7


Warning: Undefined variable $var_ca82733491623ed9ca5b46aa68429a45 in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/footer.php on line 132