उत्तराखंड में अब तक कोरोना से सात मौत…
हल्द्वानी- उत्तराखंड के चंपावत में आज कोरोना संक्रमित युवक की पहली मौत हुई। युवक का हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार चल रहा था। आज सुबह युवक ने अंतिम सांस ली। लोहाघाट ब्लॉक के डेंसली निवासी 40 वर्षीय युवक बीती 18 मई को महाराष्ट्र से आया था। जिसे प्राथमिक विद्यालय डेंसली में क्वारंटाइन किया गया था। 24 मई को उसकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उसे संयुक्त चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल आइसोलेट किया गया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे शाम को सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। तभी से उसका एसटीएच में उपचार चल रहा था। उत्तराखंड में अब तक कोरोना से सात मौत हो चुकी है।