सीएम त्रिवेंद्र ने बताया उत्तराखंड आने वालों के लिए राहत..
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि केवल तीन-चार दिन के लिए उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों के लिए राज्य की सीमा पर कोविड टेस्ट की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों से आने वाले लोगों के लिए ये टेस्ट अनिवार्य है।
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने बीती दो सितंबर को गाइडलाइन जारी की थी। शासन ने गत 11 सितंबर को इस संबंध में आदेश जारी किए। इसके मुताबिक अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले व्यक्तियों को सीमा पर स्थित चेकपोस्ट पर ही कोरोना एंटीजन टेस्ट कराने की सुविधा मिलेगी। उन्हें इस टेस्ट के लिए शुल्क देना होगा। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से अति संवेदनशील शहरों से बगैर जांच कराए आने वाले व्यक्तियों के लिए कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है।
ऐसे शहरों से आने वाले उन व्यक्तियों को छूट मिलेगी, जिन्होंने आने से 96 घंटे पहले तक की अवधि में कोरोना टेस्ट कराया है और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
दरअसल, राज्य में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। आम जनता संक्रमण की रोकथाम के लिए कड़े प्रविधान करने की मांग कर रही है। कोविड टेस्ट की अनिवार्यता केवल अति संवेदनशील शहरों से आने वाले व्यक्तियों के लिए ही है, लेकिन इससे भ्रम की स्थिति बन रही थी।