Uncategorized

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक नई एनसीसी बटालियन को उत्तरकाशी में स्थापना की स्वीकृति दी।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बुधवार को मुख्यमंत्री आवास में एनसीसी एवं शासन के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने एनसीसी अधिकारियों की विभिन्न मांगों को लेकर सहमति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड के युवाओं का सेना के प्रति आकर्षण में एनसीसी की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में एनसीसी की गतिविधियों को बढ़ाने के लिये इसे मजबूती प्रदान की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने इसके लिए उत्तरकाशी में एक नई एनसीसी बटालियन की स्थापना को स्वीकृति प्रदान की। इसके साथ ही गोपेश्वर में स्थित स्वतंत्र कम्पनी को अपग्रेड किये जाने को भी स्वीकृति प्रदान की। मुख्यमंत्री ने एनसीसी के लिए विभिन्न मदों में व्यय हेतु कोड हेड 42 के अंतर्गत 5 लाख रुपये तक व्यय करने का प्राधिकार विभागाध्यक्ष एनसीसी को देने बावत शासनादेश शीघ्र जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनसीसी को मजबूती प्रदान करने हेतु राज्य सरकार हर सम्भव सहायता प्रदान करेगी। उन्होंने इसके लिए एनसीसी द्वारा शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने की बात कही। मुख्यमंत्री ने कहा कि रिपब्लिक डे कैम्प हेतु बजट आबंटन सहित अन्य मांगों हेतु अगले वित्तीय वर्ष में बजटीय प्रावधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एनसीसी कैडेट रोशनी को प्रदेश सरकार की ओर से चिकित्सा हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। मेजर जनरल सुधीर बहल ने बताया कि प्रदेश में एनसीसी द्वारा कैडेट्स को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवायी जाती हैं। उन्होंने कहा कि एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रीय स्तरीय कैम्प, आईएमए प्रशिक्षण, निशानेबाजी प्रशिक्षण, नौसैनिक प्रशिक्षण सहित विदेश यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम में भी प्रतिभाग करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष अण्डर 19 में जूनियर सुब्रोतो कप बालक के लिये उत्तराखण्ड निदेशालय की टीम का चयन हुआ है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव अमित नेगी एवं आर मीनाक्षी सुन्दरम भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *