भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सदन के भीतर ‘स्क्रिप्टेड नौटंकी’
विधान सभा सत्र के नाम पर जनता की भावना, आकांक्षा, और भरोसे के साथ छल करने वाले हुक्मरानों के दिन जल्द पूरे होंगे. गैरसैंण में सड़कों पर उमड़ा यह जनसमूह इसका प्रमाण है.
बजट सत्र के पहले दिन जब सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस सदन के भीतर ‘स्क्रिप्टेड नौटंकी’ खेल रहे थे, तब प्रदेश के तमाम हिस्सों से आई आम जनता पुलिस के दमन की परवाह किए बिना भराड़ीसैंण कूच कर रही थी. तीन जगहों पर पुलिस के मजबूत बैरिकेट को ध्वस्त करते हुए बड़ी संख्या में लोग विधानसभा परिसर तक पहुंचने में सफल रहे. पांच सौ से अधिक आंदोलनकारियों ने गैरसैंण के समर्थन में गिरफ्तारी दी.
त्रिवेंद्र सरकार को हमारी सीधी चेतावनी है कि अब भी चेत जाए और इसी सत्र में गैरसैंण को प्रदेश कीं राजधानी घोषित करे, वरना परिणाम भुगतने को तैयार रहे. गैरसैंण को प्रदेश की राजधानी बनाए जाने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
‘लड़ेंगे और जीतेंगे’
‘जय गैरसैंण, जय उत्तराखंड’
प्रदीप सती की वाल से ,,,,
✊✊✊