_टिहरी_का_विकाश_पुरुष
#_टिहरी_का_विकाश_पुरुष
?
उत्तराखण्ड का टिहरी जिला जो आज बॉलीवुड की दुनिया मे काफ़ी चर्चित और पहाड़ी शूटिंग का हब बन गया है। जिससे मिलती जुलती सुंदरता को शूट करने के लिए बॉलीवुड इंडस्ट्री को स्विट्जरलैंड – जैसी जगहाओं मे जाना पड़ता था,आज उस इंडस्ट्री के पैर टिहरी की ओर मुड़ गये हैं।
हाल ही मे टिहरी के तट पर #_शाहिद_और_श्रद्धा की फ़िल्म #_बत्ती_गुल_मीटर_चालू की शूटिंग हो रही है। और सुनने मे आ रहा है की दो-और बॉलीवुड की फ़िल्मे यहाँ शूट होनी तय हुई है।जिससे स्थानीय लोगों को काफ़ी हद तक स्वरोज़गार का अवसर मिल रहा है।
यह सब सम्भव हो सका जब 2012 के विधानसभा चुनाव मे टिहरी वासियों ने एक ऐसे विकाश पुरुष को टिहरी की भागडोर सौंपी जिसने अपने कार्यकाल के महज़ आधे समय के कैबिनेट मे टिहरी के लिए अभिशाप माने जाने वाली #_झील को #_टुरिज़म की दृष्टि से देखा और वहाँ वॉटर_स्पोर्ट्स शुरू करवाया। टिहरी को वर्ड फ़ेमस बनाया, जिसके फल स्वरूप टिहरी की ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री ने आज अपना रूख बना दिया है। और इसका बीज बोया है श्री Dinesh Dhanai जी ने।
आज टिहरी वासियों को धनै जी कार्यकुशलता की किमत का अंदाज़ा हो रहा है।
आज की संकीर्ण मानसिकता है की टिहरी झील महोत्सव को डोईवाला मे करवाया जा रहा है,यह सोचनीय विषय है।
Regards
#_arunodaysinghnegi