1 मई को मसूरी पहुंचेगी बाबा विश्वनाथ की डोली ।
मसूरी। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला की 19वीं डोली रथ यात्रा एक मई को शाम पांच बजे मसूरी पहुंचेगी जहां श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। डोली राधाकृष्ण मंदिर कुलड़ी में आयेगी व वहीं रात्रि विश्राम करेगी।
बाबा विश्वनाथ मां जगदीशिला डोली रथयात्रा 28 अप्रैल को विशोन पर्वत से प्रस्थान कर चुकी है जो की नई टिहरी होते हुए 1 मई को शाम पांच बजे मसूरी पहुंचेगी। जहां मसूरी में स्वागत किया जायेगा व पिक्चर पैलेस पर जनता डोली के दर्शन करेंगे व उसके बाद राधाकृष्ण मंदिर में डोली की पूजा की जायेगी व वहां पर आम जनता के दर्शनों के लिए रखी जायेगी। रात्रि विश्राम के बाद डोली दो मई को डोली मसूरी से प्रस्थान करेगी व कैम्पटी होते हुए नैनबाग की ओर निकल जायेगी।