पुल का कार्य गतिमान होने से आवाजाई में परेशानियाँ
टिहरी : प्रतापनगर इलाके के लिये आवाजाही के लिये बने स्यांसू – भैंगा झूला पुल पर मैन्टरनैंस का काम जारी है। पुल पर कार्य गतिमान होने के चलते इस पुल से आवाजाही बाधित हो रही है। पुल पर अभी 4 दिन और काम चलेगा। इस दौरान प्रतापनगर इलाके में आवाजाही करने के लिये लोगों को अभी लम्बा सफर तय करना पड़ेगा। दरअसल टिहरी बांध बनने के बाद 42 वर्ग कीलोमीटर झील बन गई है। प्रतापनगर को जोड़ने वाले तमाम पुल झील में डूब गये थे। जिनके एवज में स्यांसू- भैंगा और पीपलडाली झूला पुल का निर्माण कराया गया, लेकिन ये दोनो झूला पुल हल्के वाहनों के लिये ही बने हैं, जबकि भारी वाहनों के लिये डोवरा-चांठी पुल 12 सालों से अभी तक निर्माणाधीन है। पीडब्लुडी के अधिशासी अभियन्ता के एस नेगी के मुताविक पुल का मैंन्टीनैंस का काम 4 दिन के अन्तर्गत पूरा कर दिया जायेगा, जिसके बाद जनता को फिर से यंहा से आवागमन करना आसान होगा।