पांच साल से फरार धोकाधड़ी से संबंधित महिला अभियुकता लुधियाना से गिरफ्तार
दिनाँक 27 अप्रैल 2014 को श्रीमती राखी चौहान पत्नी श्री विकास चौहान नि0 251/8 राजेन्द्र नगर देहरादून ने थाना पर लिखित शिकायत दी कि एक महिला जिसका नाम सुजैना सिरकार से अपने बच्चो के सेण्ट जोजफ स्कूल में admissin के लिए बात हुई उसने अपने आपको बताया कि वह देहरादून की कैथोलिक समुदाय की कमेटी की सदस्य हैं, और इस वजह से उसको विभिन्न कैथोलिक स्कूलों में एडमिशन का कोटा मिलता है, जिसके बदले में आपके बच्चो का admission करा देगी उसके बदले आप कुछ धनराशि दे देना, 60 हज़ार रुपये धनराशि लेने के बाद उसने इनको चर्च के पादरी द्वारा हस्ताक्षरित एक पत्र भी दिया,जिसमे एडमिशन होने की पुष्टि भी की गई थी, इसके अलावा उस महिला ने इनसे तीन माह की स्कूल फीस भी एडवांस में ले ली थी, उसकी राशिद भी दी थी, कुछ समय बाद जब स्कूल का सत्र सुरु हुआ तो उस महिला से अपने बच्चो के एडमिशन के बारे में पूछा तो वह टाल मटोल करती रही , और 13 अप्रैल 2014 को उसके भाई सुरेश सिरकार से जानकारी मिली कि सुजैना सिरकार कही गम हो गयी है, वह अपनी माँ व अपनी बेटी के साथ कही चली गयी, तब इसके बारे अन्य लोगो से जानकारी की गई तो ज्ञात हुआ कि यह कई और लोगो से न केवल एडमिशन के नाम से वल्कि अन्य और बहाने से लोगो से पैसा ठग कर ले गयी है। इस प्रकार उक्त महिला द्वारा लोगो से ठगी करने के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0 108/2014 धारा 420/467/468/471/120b ipc पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
दौराने विवेचना समस्त साक्ष्य एकत्र कर अभियुकता की तलाश प्रारम्भ की गई किन्तु अभियुकता उपरोक्त अपनी बेटी व मा के साथ फरार हो गयी थी, तमाम तलाश करने पर भी नही मिल सकी , समय समय पर उक्त विवेचना में विवेचक बदलते रहे, तथा अपने अपने स्तर से उक्त अभियुकता की तलाश करतें रहे किन्तु की सफलता नही मिल पाई, विगत दिनों श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा एक वर्ष से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण हेतु सभी थाना प्रभारियों को आदेश / निर्देश निर्गत किये गए थे, जिसके अनुपालन में थाना प्रभारी व व0उप0निरी0 द्वारा सभी विवेचकों के साथ मीटिंग कर पूर्व में लंबित विवेचनाओं के कारणों की जानकारी कर अलग अलग टीमें बनाकर विवेचना निस्तारण हेतु लगाया गया, जिसमे टीमो द्वारा उक्त अभियोग में वांछित चल रही महिला अभियुकता की तलाश हेतु पुलिस सूत्रों को अवगत कराया, व अभियोग में प्राप्त तथ्यों का पुनः गहनता से अवलोकन किया गया, जिसमे जानकारी मिलने पर पाया कि उक्त महिला के जीजा जो कि गुजरात में रहते हैं उनसे पूछताछ हेतु एक टीम गुजरात रवाना की गई, यहां से उक्त महिला अभियुकता की वर्तमान में लुधियाना में निवास करने की जानकारी मिलने पर एक टीम को लुधियाना रवाना किया गया, टीम द्वारा उक्त महिला को कल दिनाँक 2 अगस्त 2018 को लुधियाना से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी। जिसको आज मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।
नाम पता अभियुकता
——————————–
सुजैना सिरकार पत्नी स्व0 जॉर्ज सिरकार नि0 20 जानकी बंगली idc रोड चाव खेड़ा, अहमदाबाद
वर्तमान पता – म0न0 6332 नियर आर0के0 किराना स्टोर लक्ष्मी नगर जसिया रोड बड़ी हेबिवाला लुधियाना, पंजाब। उम्र 40 वर्ष।
पुलिस टीम
——————–
उप0निरी0 कुलदीप पंत प्रभारी धारा चौकी
उप0निरी0 सरिता बिष्ट
कानि0 लोकेंद्र उनियाल, अरशद अली, विनोद बचकोटी