नवनिर्वाचित BSP विधायक लालजी वर्मा के बेटे ने खुद को मारी गोली, FB पर लिखा सुसाइड नोट
उत्तर प्रदेश के अम्बेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नवनिर्वाचित विधायक और पूर्व मंत्री लालजी वर्मा के पुत्र विकास वर्मा (30) ने गोली मारकर खुदकुशी की कोशिश की। पुलिस ने बताया कि विकास ने मीरानपुर में अपनी लाइसेंसी पिस्टल से खुद को गोली मार ली। गंभीर हालत में उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर भेजा गया है। जहां उसकी हालत बेहद नाजुक बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि विकास काफी समय से तनाव में था। हालांकि विकास ने खुदकुशी की कोशिश करने से पहले अपने फेसबुक पोस्ट पर सुसाइड नोट लिखा है।
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। विकास पिता के साथ ही राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। जानकारी के मुताबिक विकास ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है ”मुझे किसी से कोई गिला-शिकवा नहीं है। जानता हूं आप सभी मुझे बहुत चाहते हैं और मैं भी आप सभी से बहुत प्यार करता हूं। मगर स्वास्थ्य खराब होने के कारण ना किसी से मिल पाता हूं यहां तक की फोन भी अक्सर रिसीव नहीं कर पाता। बहुत कमजोर हो गया हूं। कभी जीवन में ऐसी जिंदगी की कल्पना नही की थी एक दो दिन या महीने की बात होती किसी तरह जी लेता लेकिन रोज रोज मर के जीने के बजाय एक बार मर जाना उचित समझता हूं। इसे भी पढ़ें- फांसी लगाकर विवाहिता ने की खुदकुशी, मॉडल पेपर पर लिखा मौत का कारण
कोई गलती हुई किसी के प्रति तो माफी चाहता हूं। मेरे परिवार के लोग आपस में सामंजस्य बना कर रहिएगा और मेरे बेटों को उनकी मां, बुआ, दादी पढा़ने पर जरूर ध्यान दीजियेगा। अपनी तकदीर से अब लड़ नहीं पा रहा हूं ,प्लीज कोई मेरे मरने पर उदास नहीं होइएगा जो आया है सभी को जाना पड़ता है अपने दोस्तों से उम्मीद करता हूं मेरी परिस्थितियों को समझकर मेरे परिवार का ढाढ़स बढ़ाइएगा। और उनकी आंखों में आंसू मत आने दीजिएगा। आत्महत्या लोग कहते हैं कमजोर लोग करते हैं हो सकता है ये सही हो लेकिन अब और नहीं लड़ा जा रहा है बहुत जगह इलाज कराया कोई सुधार नही होता दिख रहा है और मजबूरी के साथ मुझे जीना नहीं आता । आप सभी का अपना विकास वर्मा। बता दें कि विकास वर्मा काफी दिनों से बीमार चल रहा था और अधिकतर समय घर में रहता था ।