Notice: Undefined index: HTTP_REFERER in /home/kaizenin/worldnewsadda.com/wp-content/themes/colormag/colormag.theme#archive on line 43

चीन में अब दो बच्चो के लिए सरकार दे रही है इनाम

1.357 billion वाले देश चाइना में आज 269 million युवा है जबकि बुजुर्गों की संख्या ज्यदा है | १९७० में बढती जनसंख्या को रोकने के लिए चीन सरकार ने वन चाइल्ड नीति लागू की थी पर अब बदती बुजुर्गो की आबादी के कारण नीति में परिवर्तन किया गया है लेकिन अब आर्थिक तंगी के कारण कोई परिवार नही बढाना चाहते | इसलिए चीन सरकार ने अब दुसरे बच्चे के लिए लोगो को इनाम रासी देने की योजना बना रही है किसी भी देश को आगे बढने के लिए यूवाओ की भूमिका सबसे ज्यदा होती है और अगर युवाओ की संख्या घट रही है तो ये उस देश के लिए गंभीर समस्या है इसी को देखते हुए ३६ साल से चल रही वन चाइल्ड नीति में परिवर्तन कर दो चाइल्ड कर दी है हालाँकि दो से जयदा चाइल्ड पर अभी भी पावंदी है ||||

दीपक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *