चारधाम यात्रा के लिए पुलिस की तैयारियां हुई पूरी
टिहरी : चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर टिहरी जिले में भी पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां पूरी कर ली गई है…एसएसपी टिहरी का कहना है कि ऑलवेदर रोड निर्माण के चलते इस बार की चारधाम यात्रा चैन्जिंग रहेगी लेकिन फिर भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है…पर्यटन और आपदा पुलिस फोर्स की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है और राजमार्ग पर कुल 10 पर्यटन और आपदा पुलिस चौकियां बनाई गई है जिसमें ड्यूटी चार्ट तैयार कर दिया गया है..एसएसपी का कहना है कि ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते लगने वाले जाम और यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए अतिरिक्त फोर्स और होमगार्ड के जवान यात्रा रूटों पर तैनात किए जाएंगे जिससे यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो।