क्यों Reliance Jio ( रिलायंस जिओ) की calling मे आती है दिक्कत
रिलायंस जिओ ने पिछले कुछ महीनों से बाज़ार मे धूम मचा रखी है जो बड़ी से बड़ी कम्पनी सालो मे इतने ग्राहक नहीं जुटा पाती वो रिलायंस जिओ ने २-३ महीनों मे ही बना लिए उसके पीछे चाहे उसकी केसी भी रणनीति क्यों न हो.
बहुत से लोग jio यूज कर रहे है मे भी उन लोगों मे से 1 हूँ. मुझे न तो जिओ मे कॉल आती थी न ही उस से कॉल लगती थी किन्तु जब भी मे अपना net ऑन रखता था तब कॉल भी लग जाती थी और कॉल आ भी जाती थी मुझे कुछ टाइम तक समज नहीं आया किन्तु बाद मे मुझे पता लगा jio का पूरा नेटवर्क ऑनलाइन है अगर जिओ सिम आपके फ़ोन मे और आपने उसका मोबाइल डाटा ऑफ किया हुआ है तो समझ लीजिये की आपको कभी भी कॉल नहीं आएगा न ही आप किसी को कर पाएंगे.
यदि आपको जिओ से कॉल करनी है तो आपको अपना मोबाइल मे डाटा ऑन रखना होगा तवी कॉल हो पायेगी वरना कभी कॉल नहीं लगेगी। इसलिए आपको अपने फ़ोन मि जियो को हमेशा ऑनलाइन रखना होगा ताकि आप लोगों से बात कर सको।