उत्तराखंड की हसीना ने जीता ब्रह्माण्ड की सुन्दरी का
उर्वशी रोतेंला ने १ बार फिर से उत्तराखंड और देश का नाम रोशन किया है. टी सी केलेंडर पोल ने उर्वशी रोंतेला को ब्रह्माण्ड की सबसे खुबसूरत सुन्दरी का ख़िताब प्रदान किया है.इस से पहले यह ख़िताब एश्वर्या राय को मिल चुका है. उर्वशी इस से पहले मिस युनिवर्ष इंडिया रह चुकी है.
इस स्पर्दा में टी सी कैलेन्डर ने 40 देशों की 100 सुन्दरियों को शामिल किया था.इन में से 22 वर्ष की उर्वशी google में २०१६ में सबसे ज्यादा सर्च की गयी है.
टी सी कैलेंडर की 27 वीं बैठक मई उर्वशी को सबसे कम उम्र की खूबसूरत महिला के रूप में वोट मिला.
उर्वशी को इस बात की जानकारी तब हुई जब उनको लोगों की शुभकामनाएं आनी शुरू हुई. उन्हें इस बात पर कुछ टाइम के लिए यकीन नहीं हुआ.