मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर कश्मीरी छात्रों ने नाराजगी जताई….
देहरादून- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान पर कश्मीरी छात्रों ने नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के प्रवक्ता नासिर खुहामी ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए मुख्यमंत्री का यह बयान भेदभाव पैदा करने वाला है। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में कश्मीरी छात्र उत्तराखंड में पढ़ाई करते हैं। मुख्यमंत्री के बयान से उनमें असुरक्षा और भय का माहौल व्याप्त है। उन्होंने कश्मीरी छात्रों की सुरक्षा सुुनिश्चित करने की मांग की। वहीं एसोसिएशन महासचिव जुनैद ने कहा कि कश्मीरी छात्र इस विवाद में न पड़ें। वह अपनी पढ़ाई और करियर पर ध्यान दें। एसोसिएशन के समन्वयक सोफी रुस्तम ने छात्रों से किसी भी शांति भंग करने वाली गतिविधि से दूर रहने की अपील की। उन्होंने छात्रों से अपील की कि किसी को भी अपना करियर बर्बाद करने का मौका न दें। मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। कोई इस पर ध्यान न दें। बता दें बृहस्पतिवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा था कि बाहरी उपद्रवी प्रदेश में घुसकर शांति भंग कर रहे हैं।