औली में 7 से 11 फरवरी तक होगा स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन…
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इस बार रिकॉर्ड बर्फबारी हुई है , इस बर्फबारी से औली में होने वाली स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजक और हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी काफी खुश हैं 7 फरवरी से शुरू होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ी भी औली पहुँच रहे हैं।
उत्तराखंड के विंटर गेम्स डेस्टिनेशन औली में इस बार रिकॉर्ड बर्फबारी हुई है , जो स्कीइंग के लिहाज से काफी अनुकूल है । औली में 7 फरवरी से 11 फरवरी तक स्कीइंग प्रतियोगिता होनी है जिसके लिये शासन की तरफ से तैयारी जोरो पर है स्कीइंग के लिए बर्फ का जो प्लेटफार्म चाहिए उसे इंडियन ओलंपिक संघ की मदद से तैयार किया जा रहा है राज्य के मुख्य सचिव ने इसके लिए इंडियन ओलंपिक संघ का धन्यवाद दिया है इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि औली में आने वाले समय मे अंतराष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता भी देखने को मिलेगी।