उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना।
उत्तराखंड के कई इलाकों में आज बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। चार पहाड़ी जिलों समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश होने के साथ ही बर्फ भी गिर सकती है। जबकि निचले और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की उम्मीद है। चारधाम समेत सभी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते भीषण ठंड पड़ रही है। कई ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है। वहीं पहाड़ के कम ऊंचाई वाले इलाकों में भी बर्फबारी और ठंड के कारण लोगों की दुश्वारियां बनी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान है। 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले अन्य क्षेत्रों में भी बर्फबारी की संभावना है।अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी बारिश होने का अनुमान है। जबकि हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर समेत अन्य मैदानी और निचले इलाकों में घना कोहरा छाया रह सकता है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेश के सभी क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ रही है। ज्यादातर क्षेत्रों में कोल्ड-डे कंडीशन बनी हुई है। कई इलाके शीतलहर की चपेट में हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को ज्यादातर स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।