देहरादून- नए साल के जश्न के दौरान अगर किसी रेस्टोरेंट और बार में हुक्का परोसा गया तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस।
देहरादून- राजधानी देहरादून में नए साल के जश्न पर अगर बार और रेस्टोरेंट में हुक्का परोसा गया तो उनका लाइसेंस निलंबित किया जा सकता है। यही नहीं आगे आवेदन करने पर भी उसे ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है। इसे लेकर आबकारी विभाग ने अभी से कमर कस ली है और 31 दिसंबर की रातभर निरीक्षण पर टीम तैनात रहेगी। दरअसल बार और पब हर रोज और रेस्टोरेंट एक दिन के लाइसेंस की आड़ में हुक्का परोसते हैं। समय समय पर आबकारी और प्रशासन भी कार्रवाई करते हैं, लेकिन रेस्टोरेंट मालिक अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। 31 दिसंबर की रात में भी इसी तरह का माहौल रहता है।
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी मनोज उपाध्याय ने बताया कि विभाग की चार टीमें आज से ही शहर में सक्रिय रहेंगी। हुक्का परोसने वाले बार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उनका लाइसेंस भी निलंबित किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि जिले में शराब की दुकानों का समय यथावत रहेगा। नए साल के सेलीब्रेशन को देखते हुए विभाग तस्करों की कुंडली खंगालने में जुट गई है। इसके साथ ही सीमाओं पर चैकसी भी बढ़ा दी गई है। अक्सर देखने में आता है कि इन दिनों बाहर से आने वाली अवैध शराब की खपत बढ़ जाती है। इसे देखते हुए जिले की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गई है।